समाजवाद और सिद्धांतों के अटल योद्धा चंद्रशेखर, गांव की पगडंडियों से निकलकर पहुंचे प्रधानमंत्री के पद तक
नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। देश के नौवें प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को भारतीय राजनीति में "युवा तुर्क" के नाम से जाना जाता है। उनकी सादगी, साहस और सिद्धांत आधारित राजनीति ने उन्हें देश के इतिहास में एक विशेष स्थान दिलाया। मात्र 52 सांसदों के समर्थन के साथ 10 नवंबर 1990 को प्रधानमंत्री बनने वाले चंद्रशेखर का जीवन प्रेरणा का प्रतीक है, जो बताता है कि दृढ़ संकल्प और निष्ठा के बल पर असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।